NEFT, RTGS, IMPS और UPI की जानकारी |
what is NEFT |
NEFT का पूरा नाम है National Electronic Fund Transfer है और यह एक तरीका है जो किसी भी बैंक के जरिए किसी दूसरे बैंक में अकाउंट होल्डर को पैसे भेजने का काम करता है यह सुविधा नवंबर 2005 को शुरू की गई थी जिस किसी को आपको पैसा भेजना है सबसे पहले उसे अपनी नेट बैंकिंग में पहले बेनेफिशरी के तौर पर ऐड करना होता है इसके लिए आपको उसकी बैंक डिटेल मालूम होनी चाहिए एक बार जब आप अपने नेट बैंकिंग में बेनेफिशरी को ऐड कर देते हैं फिर उसके बाद आप NEFT से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं NEFT से ₹1 से लेकर 25 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं NEFT से पैसे भेजने में 3 घंटे तक का टाइम लगता है कभी-कभी यह टाइम अधिक भी लग जाता है
RTGS |
RTGS क्या होता है/ कैसे इस्तेमाल करें
RTGS का फुल फॉर्म होता है Real Time Gross Settlement यह एक लगातार फंड सेटेलमेंट प्रोसेस है इसमें फंड्स को इंडिविजुअली या ऑर्डर बाय ऑर्डर बिना एडिंग के 1 अकाउंट से दूसरे अकाउंट पर भेजा जाता है अगर मैं उसको आपको आसान भाषा में बताऊं तो यह एक ऐसा ऑनलाइन बैंकिंग मेथड है जहां आपको एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे बिना किसी इंतजार के भेजा जाता है RTGS आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी कर सकते हैं ऑनलाइन के लिए सबसे पहले आपको अपनी नेट बैंकिंग में RTGS के लिए बेनेफिशरी ऐड करना होगा एक बार बेनेफिशरी ऐड होने के बाद आप बेनिफिसरी को RTGS के तहत पैसे भेज सकते हैं लेकिन RTGS में आप कम से कम 2 लाख रुपए भेज सकते हैं और ज्यादा की कोई लिमिट नहीं है अगर आप 2 लाख रुपए से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करते हैं तो RTGS इस्तेमाल कर सकते हैं
IMPS क्या होता है/ इसका ऑनलाइन उपयोग कैसे करें
IMPS का फुल फॉर्म होता है Immediate Payment Service. IMPS तत्काल भुगतान सेवा एक ऐसा बैंकिंग सिस्टम है जिससे आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में तत्काल भुगतान कर सकते हैं जहां NEFT और RTGS से पैसे भेजने में थोड़ा टाइम लगता है वही IMPS में आपको तत्काल भुगतान की सुविधा उपलब्ध होती है IMPS की लिमिट प्रतिदिन ₹100000 है इससे ज्यादा आप 1 दिन में IMPS के जरिए पैसे नहीं भेज सकते IMPS से money transfer के लिए सामने वाले यूजर का मोबाइल नंबर या एमएमआईडी कोड या बैंक डिटेल होनी चाहिए! तो इस तरह आप आइएमपीएस से पैसे भेज सकते हैं
UPI क्या होता है/ ऑनलाइन उपयोग कैसे करें
UPI का फुल फॉर्म होता है Unified Payment Interface. UPI एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से आप किसी भी टाइम अपने अकाउंट से किसी को भी तुरंत पेमेंट कर सकते हैं UPI को शुरू करने की पहल NPCI के तहत शुरू हुई है NPCI का पूरा नाम है National Payment Corporate off India यह वह ऑर्गेनाइजेशन है जो फिलहाल मैनेज करती है इंडिया के सभी बैंक के ATM को और उनके बीच हो रहे ट्रांजैक्शन को जैसे कि मान लीजिए आपके पास ICICI बैंक का ATM कार्ड है और आप HDFC बैंक के ATM में जाकर के पैसे निकाल लेते हैं तो इन सभी बैंकों के बीच हो रहे ट्रांजैक्शन का ध्यान NPCI रखता है इसी तरह से UPI से आप अपने बैंक अकाउंट से सामने वाले के किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं UPI से पैसे भेजने की एक लिमिट है UPI से रोजाना ₹1 लाख रुपए आप भेज सकते हैं UPI की टाइमिंग भी 24 * 7 है हफ्ते के सातों दिन किसी भी समय आप भुगतान कर सकते हैं UPI को यूज करने के लिए आपके पास कोई ऐसा एप्लीकेशन होना चाहिए जो यूपीआई को सपोर्ट करता है जैसे Google Pay, Phone Pay, Paytm आदि! और बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप भी UPI को सपोर्ट करते हैं तो इस तरह से आप UPI का इस्तेमाल करके अपने लेनदेन को आसान बना सकते हैं
www.hireturn.in |
लेेेख पढ़ने के लिए धन्यवाद! यदि आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक से अपना डिमैट खाता खोल सकते हैं यहां से डीमैट खाता खोलने पर आपको शेयर बाजार से जुड़ी सभी जानकारियां और रिसर्च उपलब्ध कराई जाएगी.