MUTUAL FUND |
म्यूचुअल फंड का चुनाव करें |
उदाहरण के तौर पर किसी निवेशक को short-term के लिए निवेश करना है तो उस निवेशक को चाहिए कि वाह म्यूचुअल फंड में एकमुश्त राशि निवेश करें और समय-समय पर मुनाफावसूली करते रहे निवेशक को चाहिए कि वह short term के लिए ऐसे म्युचुअल फंडों का चुनाव करें जो मौजूदा स्थिति में अच्छा रिटर्न दे रहे हो भले ही उनका लंबी अवधि के लिए रिटर्न देने के आंकड़े अच्छे ना हो.
और यदि किसी निवेशक को लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है तो उस निवेशक को चाहिए कि वह लंबी अवधि के लिए बेस्ट रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंडों में निवेश करें और यदि संभव हो तो एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करें लॉन्ग टर्म निवेश करने के लिए निवेशक को चाहिए कि वह ऐसे म्युचुअल फंड का चुनाव करें जिसकी लॉन्ग टर्म रिटर्न के लिए दर अच्छी हो भले ही वह मैचुअल फंड मंथली या तिमाही रिटर्न अच्छा ना दे रहा हो.
kaun sa mutual fund sahi hai |
बेस्ट रिटर्न देने वाले कुछ बेहतरीन म्युचुअल फंड
- AXIS EQUITY FUND REGULAR GROWTH
- AXIS EQUITY FUND REGULAR DIVIDEND REINVESTMENT
- UTI EQUITY FUND GROWTH PLAN
- AXIS FOCUSED 25 FUND GROWTH
- AXIS LONG TERM EQUITY FUND
MUTUAL FUND में निवेश करने के तरीके म्यूचुअल फंड में निवेश 2 तरीकों से किया जा सकता है
1 एकमुश्त
2 एसआईपी
1 एकमुश्त निवेश वन टाइम इन्वेस्टमेंट किसी भी म्युचुअल फंड में वन टाइम इन्वेस्टमेंट या एकमुश्त निवेश mutual fund में सबसे कम तय रकम को एकमुश्त अदा करना होता है .
2 SIP के माध्यम से किसी भी म्युचुअल फंड तय रकम को किस्तों में अदा किया जा सकता है लंबी अवधि और बड़ी पूंजी के निवेश के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश का यह एक कारगर तरीका है
Q मेरे लिए कौन सा म्यूचुअल फंड सही है BEST MUTUAL FUND
एक सही म्यूचुअल फंड का चुनाव करने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है
जैसे कि
1 निवेश की अवधि Short termया long term
2 निवेश की जाने वाली पूंजी
3निवेश का तरीका एसआईपी या एकमुश्त
निवेशक को चाहिए कि वह अपने लिए बेहतर म्युचुअल फंड का चुनाव करते समय इन बातों का ध्यान रखें