टाटा कम्पनी के किन शेयरों में निवेश करें |
दोस्तों यदि हम बात करें इस वर्ष 2021 की तो टाटा ग्रुप ने कई बड़े कार्य किए हैं चाहे वह चीनी आयात को बंद करना हो। चाहे बैटरी मैन्युफैक्चरिंग करना हो। या फिर वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग में सहयोग देना हो। टाटा ग्रुप ने भारत के लिए अपना रोल बखूबी निभाया है इन्हीं सबके बीच में टाटा ने अब एक और बड़ा काम कर दिखाया है। जिस बात के लिए हम सभी को भारतीय कंपनी टाटा पर गर्व होना चाहिए। असल में दोस्तो टाटा मोटर्स और टाटा पॉवर के संयुक्त से। आने वाले भविष्य के लिए बहुत बड़े-बड़े काम किए जा रहे हैं इससे भारत जैसे देश को विकासशील और पूंजीवादी होने में मदद मिलेगी।
मोटी कमाई कराने वाले टाटा ग्रुप के शेयर
- Tata Motors
- Tata Power
टाटा मोटर्स और टाटा पावर के संयुक्त से भारत का सबसे बड़ा सोलर कार पोर्ट को स्थापित किया गया है जो कि लगभग 7000 टन कार्बन के उत्सर्जन को रोकने में भारत की मदद करेगा और दोस्तों बेसिक तौर पर अगर हम बात करें कार पोर्ट के बारे में तो जैसा कि कार पार्किंग के लिए जगह बनाई जाती है और उसके ऊपर टीन से ढक दिया जाता है। लेकिन यहां पर उसको सोलर से ढका गया है ताकि अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे तो उसी सोलर की इलेक्ट्रिसिटी से चार्ज किया जा सकेगा। इससे कार चालकों के समय की बचत होगी और कार आसानी से पार्किंग में खड़े खड़े चार्ज भी हो जाएगी।
TATA MOTORS SHARE |
इन शेयरों में निवेश करने का सही समय क्या है
अगर आप जानना चाहते हैं कि इन शेयरों में कब निवेश किया जाए? मै बताना चाहूंगा। Warren Buffett Ji के एक फार्मूले को। वह कहते हैं की निवेश करने के लिए बाजार में सही समय तब होता है जब बाजार में मंदी हो और सभी लोग बेच रहे हो तब हमें खरीदारी करना चाहिए अगर बात करें टाटा की कंपनियों की तो टाटा देश की पुरानी कंपनी है आज नहीं तो कल प्रॉफिट ही देगी। निवेशकों को मंदी में निवेश करने का या फायदा होता है कि बाजार जब संभल कर तेजी की ओर बढ़ता है तब निवेशकों को तुरंत से ही अधिक प्रॉफिट मिलना शुरू हो जाता है। निवेशक हमेशा निवेश करने के लिए एक मंदी की तलाश में रहते हैं। अगर आप टाटा के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो आप किसी भी समय टाटा के शेयरों में निवेश कर सकते हैं।
टाटा कंपनी की खबरें
टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने पुणे के चिकली में स्थित भारत का सबसे बड़ा grid synchronised के पास ही इस कार पोर्ट को स्थापित किया है टाटा पावर द्वारा तैनात किए गए 6.2 मेगावाट सोलर पैनल करीबन 86.4 लाख किलो वाट इलेक्ट्रिसिटी को पैदा करेंगे टाटा मोटर्स और टाटा पावर के बनाए। इस कार पोर्ट को 3000 वर्ग मीटर में फैलाया गया है इस कार कोर्ट में पूरी की पूरी ग्रीन एनर्जी यानी कि किसी भी प्रकार का कार्बन इमीग्रेशन नहीं किया जाएगा।
अगर पिछले बीते कुछ वर्षों के टाटा के कुछ बड़े प्रोजेक्टों की बात करें तो यहां पर टाटा ने लगभग 88.7nn million KW innovation नवीनीकरण यानी ग्रीन बिजली को पैदा किया है जिससे करीबन 72,740 metric ton कार्बन उत्सर्जन को रोकने में मदद मिलेगी इससे पहले टाटा ने अमृतसर में दुनिया के सबसे बड़े रूफटॉप का निर्माण किया था
टाटा मोटर्स कम्पनी ने एक और बड़ा कदम उठाया है यह कम्पनी 2040 तक लगभग शून्य कार्बन का उत्सर्जन में भारत का बहुत बड़ा सहयोग करेगी।
जोकि 16 मेगा वाट के आसपास था इसके अलावा कोची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2.67 मेगा वाट का बड़ा प्रोजेक्ट है और दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संचालित क्रिकेट स्टेडियम में भी 120 किलोवाट में टाटा का सहयोग रहा है।
( सभी आंकड़े अनुमानित )
टाटा ग्रुप के शेयरों में निवेश करने का सही समय |
ऐसे में निवेशकों को टाटा के इन शेयरों में निवेश करने का एक बेहतर सौदा साबित हो सकता है। अगर बात करें इस समय की तो बाजार भी मंदी में चल रहा है और निवेशकों को निवेश करने के लिए बाजार में मंदी ही सबसे सुरक्षित समय होता है।