मौजूदा समय में ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदने का चलन चल रहा है जो काफी हद तक सही भी है ऑनलाइन बीमा पॉलिसी एक तरह से बिना भागदौड़ और कम समय में खरीदी जा सकती है जीवन बीमा हेल्थ इंश्योरेंस कार या बाइक का इंश्योरेंस घर बैठे मोबाइल पर ही कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन पॉलिसी खरीद सकते हैं
ऑनलाइन बीमा पॉलिसी क्या है
जब कोई भी व्यक्ति Health insurance कार या बाइक का इंश्योरेंस की पॉलिसी बीमा कंपनियों से ऑनलाइन खरीदता है तो ऐसी पॉलिसियों को ऑनलाइन पॉलिसी कहते हैं ऑनलाइन पॉलिसी में policy holder के हस्ताक्षर की जरूरत नहीं पड़ती है policy holder अपनी स्वीकृति ऑनलाइन तरीके से करता है जैसे ईमेल वेरीफिकेशन OTP मोबाइल ओटीपी आदि
Online Bima policy खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें
1 बीमा कंपनी की सूचना एवं शर्तें ध्यान से पढ़ें
2 online Bima policy खरीदते समय जल्दबाजी ना करें
3 कई कंपनियों के plan compear करें
4 विश्वसनीय कंपनी की पॉलिसी को प्राथमिकता दें
5 नाम की स्पेलिंग उम्र मोबाइल नंबर जीमेल आदि मांगी गई जानकारी सही-सही दर्ज करें
6 खरीदी गई online Bima policy की जानकारी अपने सगे संबंधियों को जरूर दें
ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए जीमेल मोबाइल नंबर क्रेडिट या डेबिट कार्ड या ऑनलाइन बैंकिंग आधार नंबर पैन कार्ड का होना आवश्यक है
Online Bima policy खरीदने के फ़ायदे
1 third party या बीमा एजेंट को दिए जाने वाले कमीशन की बचत
2 समय की बचत विश्वसनीय और सुविधाजनक
3 health insurance , car insurance , bike insurance अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं भी कभी भी
ऑनलाईन बीमा पॉलिसी खरीदते समय क्या ना करें
1 मांगी गई जानकारी को अधूरा या गलत स्पेलिंग में ना भरे
2 मोबाइल नंबर जीमेल ऑनलाइन आईडी किसी दूसरे व्यक्ति की यूज ना करें
3 बीमा कंपनी की जांच पड़ताल किए बिना पॉलिसी ना खरीदें
अपनी जरूरत के हिसाब से बीमा पॉलिसी खरीदें एक समझदार पॉलिसीहोल्डर बने मान लीजिए आपने अपनी बाइक का तो इंश्योरेंस करवा लिया है किंतु अपना इंश्योरेंस नहीं करवाया ऐसा ना करें बाइक के साथ साथ अपना भी इंश्योरेंस अवश्य कराएं कोई भी बीमा खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करें कि भुगतान की जाने वाली रकम वन टाइम पर एकमुश्त तिमाही छमाही या वार्षिक है
ऑनलाइन बीमा पॉलिसी कैसे खरीदें
आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस कार इंश्योरेंस की पॉलिसी खरीद सकते हैं इसके लिए आपको कई ऐसी कंपनियां मिल जाएंगी जो बीमा पॉलिसी कंपेयर करके बेहतरीन पॉलिसी का सुझाव देती हैं मांगी हुई जानकारी जैसे नाम उम्र पैन नंबर आधार नंबर मोबाइल नंबर जीमेल आदि फील करके ऑनलाइन पेमेंट जमा कर दें तुरंत ही आपके जीमेल अकाउंट पर आपकी बीमा पॉलिसी की पीडीएफ मिल जाएगी