Better ways to invest safely |
बेहतर भविष्य के लिए आज से ही निवेश करें जीवन के मुश्किल दिनों में आपके द्वारा किया गया निवेश ही आप का एकमात्र सहारा बचता है इसलिए समझदार व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपने और अपने परिवार के सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करते हैं सही तरीके से और सही समय पर किया गया निवेश ही बेहतर रिटर्न देता है
बेहतर रिटर्न के लिए निवेश के कुछ विश्वसनीय तरीके
- बैंक एफडी (Bank Fixed Deposit)
- Gold Investment)
- जमीन (Real Estate)
- म्यूचल फंड (Mutual Fund)
- शेयर बाजार (Equity investment)
आज हम चर्चा करेंगे सबसे सुरक्षित निवेश और अच्छे निवेश कौन-कौन से हैं जहां पर आप अपनी जमा पूंजी की बचत लगाकर भविष्य में अत्यधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं
Bank Fixed Deposit |
बैंक एफडी (Bank Fixed Deposit)
जहां तक बात करें कि आज कल की सभी बैंक अपने निवेशकों को 4 से 6% का रिटर्न दे रही है नौकरी पेशा व्यक्ति के रिटायरमेंट के बाद बैंक एफडी ही उनके लिए पैसा से पैसा बनाने के लिए सुरक्षित विकल्प माना जाता है और 60 साल से ज्यादा आयु के व्यक्ति को बैंक अधिक रिटर्न भी देती है अगर आप 60 साल की उम्र से ज्यादा है तो फिक्स डिपॉजिट में निवेश करके लाभ अर्जित कर सकते हैं और इसमें कोई जोखिम भी नहीं है बेहतर रिटर्न के लिए निवेश का यह एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं
Gold Investment |
जानिए सोने में निवेश (Gold Investment)
भारत में अगर कोई सबसे अच्छा और टिकाऊ और सुरक्षित निवेश है तो वह है सोना यह भी अपने निवेशकों को मोटी कमाई कर के देता है और आप इसे इमरजेंसी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं किंतु अगर आप सोने में निवेश करते हैं तो सोने को आप को सुरक्षित और संभाल कर रखना होता है और आजकल तो गोल्ड बॉन्ड भी आ गए हैं अब तो आप सोने में ऑनलाइन (फिजिकल) भी निवेश कर सकते हैं यह भी सोने में निवेश करने का एक अच्छा विकल्प है
Real Estate |
जमीन (Real Estate)
रियल स्टेट का अर्थ होता है जमीन, घर, फ्लैट बिल्डिंग में निवेश करना अगर आपको मौके की जमीन अच्छे दामों में मिल रही है तो जल्द ही आपका पैसा डबल ट्रिपल भी हो सकता है अन्यथा थोड़ा टाइम भी लग सकता है भारत में यह सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है हालांकि रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत होती है लेकिन यह निवेश सबसे सुरक्षित और ज्यादा कमाई कराने वाला भी है
Mutual Fund |
म्यूचल फंड (Mutual Fund)
मैं आपको बताना चाहूंगा म्यूचुअल फंड में निवेश किया गया आपका पैसा सीधे शेयर बाजार में लगता है पैसा शेयर बाजार में लगता है इसलिए म्यूच्यूअल फंड थोड़े जोखिम भरे होते हैं आजकल ऐसे बहुत सारे एड आते हैं जो 20 साल का पोर्टफोलियो स्क्रीनशॉट दिखाते हैं और बोलते हैं इतने में इतना मिलेगा किंतु आप 10 से 15% का लक्ष्य लेकर चल सकते हैं 3 साल से 5 साल के लिए म्यूचल फंड में निवेश किया जाए तो सालाना 10 से 15% और 20% तक का भी रिटर्न बनाया जा सकता है इस तरह आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर के अच्छा पैसा बना सकते हैं
Equity investmen |
शेयर बाजार (Equity investment)
इक्विटी में निवेश शेयर बाजार से जुड़ा होता है इक्विटी इन्वेस्टमेंट का अर्थ है कि आप अपनी समझ से शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं equity investment बहुत ज्यादा जोखिम भरा होता है यहां पर उतार-चढ़ाव बहुत जल्दी जल्दी आते हैं इसमें आप बहुत जल्दी बहुत अच्छा मुनाफा और कुछ ही क्षणों में नुकसान भी उठा सकते हैं यह है इक्विटी इन्वेस्टमेंट की जानकारी।। अगर को शेयर बाजार की समझ है तो आप 25 से 30% तक का रिटर्न कमा सकते हैं शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आप शेयर बाजार को अच्छी तरह से समझ ले वरना आप यहां पर नुकसान भी उठा सकते हैं
निवेश Investment
निवेश अर्थात Investment का अर्थ होता है अपने पैसो को ऐसी जगह लगाना जिस से की हमे भविष्य में लगाए हुए पैसो से अधिक पैसे मिल सके। और हमे जितने पैसे अधिक मिलते हैं, उन्हें हम रिटर्न कहते हैं यानी अर्जित किया हुआ लाभ क्योंकि आज की बचत कल की कमाई है। निवेश करने का मुख्य कारण अपने पैसों से पैसा बनाना होता है ताकि भविष्य में अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकें
निवेश का महत्व (Importance of investment)
कहते हैं कि आज की बचत कल की कमाई होती है इसलिए हमें निवेश अवश्य करना चाहिए निवेश का मुख्य कारण होता है कि अपने पैसों से पैसा बनाया जाए ताकि भविष्य में अपनी जरूरतों अपने सपनों अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सहयोग हो सके आजकल की रोजमर्रा की जिंदगी में देखा जाए तो दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है और जितनी तेजी से महंगाई बढ़ रही है उतनी तेजी से लोगों की आमदनी नहीं बढ़ पा रही है इसलिए अपनी बचत के पैसों को निवेश करना जरूरी है। क्योंकि निवेश करने से आपके बचत पैसों पर आपको लाभ मिलेगा इससे आप भविष्य में अपने सपने पूरे कर सकते हैं
यह post केवल आपको जानकारी देने के लिए है कई निवेश जोखिम से भरे होते हैं! निवेश करके पैसा कमाने के कई तरीके होते है। आप अपने लक्ष्य, जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार कहाँ निवेश करना है उसका निर्णय आप ले सकते है।