इन दिनों शेयर बाजार में IPO की बहार चल रही है एक से एक नई दमदार कंपनी अपना IPO ला रही है पिछले 3 महीनों में 17 कंपनियों ने करीब 18800 करोड रुपए जुटाए है जो मार्च 2018 तिमाही के बाद सबसे ज्यादा है
इस वर्ष 2021 में किस आईपीओ में निवेश करें
Microtech Developers के आईपीओ में कर सकते है निवेश! पूरी जानकारी
IPO बाजार में तेजी का फायदा उठाने के लिए रियल स्टेट की दिग्गज कंपनी Microtech Developers अपना आईपीओ लेकर आई है माइक्रोटेक डेवलपर्स को LODHA ग्रुप के नाम से जाना जाता है इस आईपीओ के लिए निवेशक 7 से 9 अप्रैल के बीच में बोली लगा सकते हैं इस आईपीओ के जरिए कंपनी की ₹2500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है है माइक्रोटेक डेवलपर्स कंपनी ने अपने आईपीओ का यीशु प्राइस बैंड 483 से ₹486 तय किया है इसका लोट साइज 30 शेयरों का होगा यानी निवेशकों को कम से कम 30 शेयरो के लिए बोली लगानी होगी
इसके लिए निवेशक को ₹14580 निवेश करने होंगे ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट यानी 390 शेयर के लिए बोली लगाई जा सकती है LODHA ग्रुप की आईपीओ लाने की यह तीसरी कोशिश है इससे पहले कंपनी ने साल 2009 और 18 में आईपीओ लाने की कोशिश की थी लेकिन खराब मार्केट सेंटीमेंट की वजह से कंपनी ने अपने कदम पीछे खींच लिए अब घरों की बिक्री में आए उछाल और निवेशकों के सुधरते सेंटीमेंट को देखते हुए कंपनी अपना आईपीओ ला रही है
माइक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ में 50 फ़ीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायार्स के लिए आरक्षित होंगे नॉन इंस्टिट्यूशनल बायार्स के लिए 15 फ़ीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फ़ीसदी शेयर रिजर्व होंगे ₹30 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए पहले से ही रिजर्व है आईपीओ का शेयर एलॉटमेंट 16 अप्रैल को फाइनल हो जाएगा जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे उनको 19 अप्रैल तक रिफंड जारी हो जाएंगे जिन्हें आईपीओ मिलेगा उनके खाते में 20 अप्रैल तक शेयर आ जाएंगे 22 अप्रैल को शेयर की लिस्टिंग मार्केट में होगी
LODHA ग्रुप को मुंबई और लंदन के लग्जरी प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है आईपीओ से जुटाए पैसे से कंपनी 1500 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाएगी 375 करोड रुपए जमीन खरीदने और बाकी वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल करेगी माइक्रोटेक डेवलपर्स में निवेशकों के लिए पैसा लगाना एक फायदे का सौदा हो सकता है लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि दोनों के लिए निवेशक पैसा लगा सकते हैं इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि रियल स्टेट बाजार में पिछले कुछ महीनों में तेजी आई है जिसका फायदा LODHA डेवलपर्स को मिलेगा लग्जरी प्रीमियम मार्केट में LODHA की पकड़ अच्छी है साथ ही कंपनी अफॉर्डेबल हाउसिंग पर भी काफी फोकस कर रही है कुल मिलाकर माइक्रोटेक डेवलपर्स में पैसा लगाना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है
IPO खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें
आईपीओ खरीदते समय निवेशक को कंपनी की वित्तीय जानकारी आयात निर्यात जानना बहुत जरूरी है बीते दो-तीन सालों में कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है कंपनी का रेवेन्यू कंपनी की बैलेंस शीट नगदी प्रवाह और वित्तीय आंकड़ों पर नजर रखनी चाहिए ध्यान रहे कंपनी किस वजह से बाजार में लिस्ट होना चाहती है यह जानकारी आपके लिए अहम हैं। कंपनी आईपीओ लाने के ठीक पिछले साल का कंपनी का प्रदर्शन जरूर देखें
आईपीओ की सूची 2021
1 Barbeque Nation
2 Nazara Technologies Limited Suryoday
3 Small Finance Bank
4 Kalyan Jewellers
क्या आईपीओ में निवेश करना फायदे का सौदा है
कंपनी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के पश्चात उसमें कारोबार आबंटन मूल्य से अधिक या कम पर हो सकता है। आरंभिक मूल्य आबंटन मूल्य से अधिक होने पर इसे लिस्टिंग लाभ के रूप में जाना जाता है। यदि कंपनी में बढ़ने की क्षमता है तो आईपीओ में शेयर खरीदने से आपको अच्छा लाभ हो सकता है। आप दीर्घावधि में अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं।
Stock Market Subject to Risk
किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी को अच्छी तरीके से जान ले। और मनी मैनेजमेंट और रिस्क मैनेजमेंट का उपयोग करें
अगर आप रिस्क मैनेजमेंट के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट www.highreturn.in पर पोस्ट पढ़ सकते हैं