आप यकीन नही मानेगे आपसे यह कहे कि 10 साल पहले ₹1000 निवेश किए होते तो आज की डेट में करोड़ों बन जाते हमें पता है इन चीजों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है पर यह बात पूरी तरह से सच है आज से करीब 10 साल पहले 1 बिटकॉइन की कीमत ₹5 से ₹6 के बीच में थी लेकिन वही आज 1 बिटकॉइन की कीमत 40 लाख के ऊपर है अब आप में से कई लोग सोच रहे होंगे कि अरे वाह यह तो खजाना है हमें भी इसमें निवेश करना चाहिए तो दोस्तो जरा ठहर जाइए क्योंकि निवेश करने से पहले एक बार ये जान लीजिए कि आखिर ये बिटकॉइन क्या है कैसे काम करता है और क्या इसमें इन्वेस्टमेंट करना सही है
बिटकॉइन क्या है
सबसे पहले सवाल आता है कि आखिर बिटकॉइन है क्या तो आसान शब्दों में कहा जाए ये एक डिजिटल या फिर कहें वर्चुअल करंसी है जो Cryptocurrency के अंतर्गत आती है अब करेंसी के बारे में तो आप जानते ही होंगे जैसे हमारे इंडिया की करेंसी रुपीस है यूएस की करेंसी डॉलर है ठीक उसी तरह बिटकॉइन भी एक करेंसी है बस फर्क सिर्फ इतना है कि आप डॉलर या फिर रुपए को छू सकते हैं पर इसे छू नहीं सकते बाकी इसका पूरा इस्तेमाल पैसे की तरह ही होता है फिर कहें चीजों का लेन-देन हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट करनी हो या कोई और चीज यानी कि जिस तरह आप पैसों का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह बिटकॉइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं अब यह पर सवाल यह है कि भला यह कैसे होगा तो दोस्तों इसे जानने के लिए हम आपको बता दें कि Cryptocurrency यानी कि bitcoin का अविष्कार करीब 2008 के पास हुआ और उस वक्त एक बिटकॉइन की वैल्यू लगभग 0 थी हालांकि बात करे कि बिटकॉइन का आविष्कार किसने किया तो यह चीज एक रहस्य बनी हुई है पर फिर भी एक नाम सामने आता है (सतोसी नाका मोतो) जिसके बारे में कहा जाता है इन्होंने ही Bitcoin को इनवेंट किया लेकिन अभी ये कौन है कहां रहते हैं किस तरह दिखते हैं यह किसी को नहीं पता पर पर ज्यादा इंट्रस्टिंग चीज तो यह है कि बिटकॉइन का मार्केट इतना ज्यादा बड़ा होने के बावजूद ये decentralized currency है यानी कि ना ही कोई कंपनी से कंट्रोल करती है ना ही किसी देश की गवर्नमेंट यही कारण है कि आप बिटकॉइन कि तरह अपना कोई भी क्रिप्टोकरंसी डेवलप कर सकते हैं और बिटकॉइन के अलावा भी कई सारी डिजिटल करंसी तैयार की गई है
बिटकॉइन काम कैसे करता है
अब कई लोगों के दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर बिटकॉइन काम कैसे करता है अब आसान भाषा में बताएं तो नॉर्मली आपका जो ट्रांजैक्शन होता है वह बैंक के जरिए होता है यानी आप कोई ट्रांजैक्शन नंबर मिलता है उससे बैंक आप का लेखा-जोखा देख सकती हैं लेकिन जब कभी भी आप बिटकॉइन खरीदते हो या बेचते हो इनके जो ट्रांजैक्शन हो बड़े-बड़े डिस्प्यूटेड कंप्यूटर नेटवर्क से होती है ऐसे में दोस्तों जो डिस्ट्रीब्यूटेड कंप्यूटर नेटवर्क होता है वह सैंडर और रिसीवर के बिटकॉइन रिट्रेस को एक लेजर जिसे आप रिकॉर्ड फाइल भी कहते हैं उसमें ऐड कर देता है ऐसे मिली जो लेजर फाइल है यह एक तरह का वॉलेट है इसमें आपकी बिटकॉइन की जितनी भी ट्रांजैक्शन होती है उसे इसी में रिकॉर्ड किया जाता है दोस्तों इन्ही मल्टीपल लेकर फाइलिंग रिकॉर्ड बन जाती है और कई सारे मल्टीपल ब्लॉक बन जाते हैं यही कारण है कि इस टेक्नोलॉजी को ब्लॉकचेन कहा जाता है दोस्त जितने भी ट्रांजैक्शन के रिकॉर्ड होते हैं यह सारे पब्लिक कीई से इंक्रिप्टेड होता है और बिना कीई के इस पर एक्सेस करना पॉसिबल नहीं है और अगर ये कीई खो जाता है तो फिर ब्लॉक भी खो जाएगा और इसलिए इंटरनेट पर पूरे बिटकॉइन का करीब 25% लॉस हो चुका है
बिटकॉइन के रिकॉर्ड कौन चेक करता है
अब कई लोगों को दिमाग में यह सवाल आ सकते हैं कि ये कौन चेक करेगा कि रिकॉर्ड सही है या नहीं तो दोस्तो यहीं पर काम आते हैं - miners एग्जांपल के तौर पर एक इंसान है जो बिटकॉइन बेच रहा है और उस इंसान के पास असल में बिटकॉइन है या नहीं इसको वेरीफाई करने का काम miners - करते हैं जिन्हें बिटकॉइन miners - कहते हैं दोस्तों इनका काम ट्रैंजेक्शन को ठीक तरह से वेरीफाई करना होता है जिसके लिए इनके पास हाई प्रोसेसिंग कंप्यूटर होते हैं जो कि बहुत बड़े-बड़े और कॉम्प्लिकेटेड मैथमेटिक्स क्वेश्चन को सॉल्व करते हैं और इसी से बिटकॉइन miners, miners सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं और सबसे इंट्रस्टिंग चीज यह है कि यह miners फ़्री में ऐसा नहीं करते बल्कि जब लोग ट्रैंजेक्शन को वेरीफाई करते हैं तब एक नया बिटकॉइन जनरेट होता है जिस पर miners हक होता है अब तो आपको यह सब तो समझ में आ गया होगा कि बिटकॉइन काम कैसे करता है
बिटकॉइन की प्राइस इतनी ज्यादा क्यों बढ़ रही है
क्या आपको पता है इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों बढ़ रही है असल में दोस्तों पूरा खेल डिमांड और सप्लाई का है
दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में अब तक केवल 21 मिलियन बिटकॉइन नहीं है यानी कि यह इसकी लास्ट लिमिट है अभी तक 18 मिलियन बिटकॉइन को extract कर लिया गया है अब डिमांड और सप्लाई के बारे में आप जान होंगे किसी भी चीज की जितनी ज्यादा डिमांड होती है उसका प्राइस भी बढ़ने लगता है और बिटकॉइन की डिमांड भी पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ गई है इसी वजह से बिटकॉइन का प्राइस लगातार बढ़ता जा रहा है और यही समय है बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने का यहां तक की दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk भी बिटकॉइन में इन्वेस्ट करते हैं क्योंकि उन्हें पता है आने वाले समय में ये इंसान को राजा बना देगी और बिटकॉइन ने ऐसा किया भी है कई लोगों ने जब Bitcoin की शुरुआत में इस पर मजाक मजाक में इन्वेस्ट किया था वह आज करोड़पति है और ठीक ऐसे ही आपके साथ भी हो सकता है आपको बस जरूरत है सही जगह पर इन्वेस्ट करने की
बिटकॉइन कैसे खरीदे और बेंचे
तो दोस्तों चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है जैसे हम शेयर बाजार में निवेश करने के लिए ब्रोकर कंपनियों के साथ डीमेट अकाउंट खोलते हैं वैसे ही Bitcoin में निवेश करने के लिए आपको कई अलग-अलग ब्रोकर्स मिल जाएंगे मैं कोई ब्रोकर का अपनी पोस्ट में नाम नहीं लेना चाहता हूं अगर आप इसे इंटरनेट पर ढूंढेंगे तो आपको यह बहुत आसानी से मिल जाएंगे अगर आप शेयर बाजार का थोड़ा भी ज्ञान रखते हैं डिमैट अकाउंट को चलाना जानते हैं शेर खरीदना और बेचना जानते हैं तो आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इसी तरह ऐसा ही आप क्रिप्टोकरेंसी के ट्रेडिंग अकाउंट में कर सकते हैं बिटकॉइन में आप ₹100 से भी अपना निवेश सुरु कर सकते हैं
Cryptocurrency & stock market subject to risk यह जोखिम के अधीन है invest safely