TATA Group company के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है और यह रफ्तार अभी भी बरकरार है टाटा ग्रुप कंपनी के सभी शेयरों में बढ़त देखी जा सकती है टाटा ग्रुप कंपनी के सभी शेयरों में बढ़त का कारण अन्य कंपनियों के साथ डील और निवेशकों का भरोसा है
Tata Group company के शेयर
1 टाटा मोटर्स
2 टाटा स्टील
3 टाटा पॉवर
TATA Group कंपनी के कुछ सस्ते शेयर |
बैंक या पोस्ट ऑफिस में किए गए निवेश को दोगुना होने में करीब 8 से 10 साल लग जाते हैं लेकिन शेयर बाजार में निवेश का एक ऐसा जरिया है जहां रिटर्न की कोई सीमा नहीं है यह लगाए गए आपके पैसे कुछ महीनों या फिर 1 साल के भीतर दोगुने हो सकते हैं शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर है जिसने कोविड-19 की महामारी के बावजूद निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है ऐसे ही टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर ने केवल 10 महीने में निवेशकों को 300% गुना रिटर्न दिया है 1 साल में इतना रिटर्न ना तो आपको बैंक ना ही कहीं पोस्ट ऑफिस की किसी भी योजना में मिल सकता है दरअसल टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है 10 महीने में इसके शेयरों ने निवेशकों को जितनी कमाई कराई है उतना मुनाफा FD जैसे किसी विकल्प से कमाने में आपको कई साल लग जाएंगे कोविड-19 के दौरान पावर डिमांड और आउटलुक बेहतर होने से टाटा पावर के शेरों में शानदार तेजी आई 4 मार्च को BSE पर टाटा पावर का शेर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई ₹114 पर पहुंच गया पिछले 10 महीनों में शेयर 300 फ़ीसदी से ज्यादा चढ़ा है 11 मई 2020 को शेयर फिसल कर 52 हफ्ते की निचले स्तर ₹27 के भाव पर आ गया था लेकिन अब शेयर में निचले स्तर से 322 फ़ीसदी की तेजी आई है 10 मार्च को टाटा पावर का शेयर 107.50 पर बंद हुआ शेयर बाजार मैं लंबे समय मैं कई गुना ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना होती है.
अपने निवेश को कई गुना कैसे बढ़ाएं
शेयर बाजार में निवेश एक ऐसा तरीका है जहां आप अपने निवेश को कुछ ही वर्षों में कई गुना तक बढ़ा सकते हैं एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर बाजार में निवेश जोखिम से भरा होता है आपको इसमें किसी एक्सपर्ट या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह पर ही निवेश करना चाहिए टाटा पावर का शेयर 10 महीने में 300 गुना बढ़ा है जिन निवेशकों ने कंपनी के शेयर में ₹1 लाख रुपए निवेश किए हो उनका निवेश अब बढ़कर ₹300000 से ज्यादा हो गया है
अपने निवेश को कई गुना कैसे बढ़ाएं |
जानिए टाटा पावर का मार्केट कैपिटल
टाटा पावर का मार्केट का कैप 34333.92 करोड़ रुपए है इसी तरह टाटा ग्रुप की दूसरी कंपनी टाटा कम्युनिकेशन और टाटा मोटर्स ने भी निवेश निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है टाटा कम्युनिकेशन के शेयर का भाव 1285.75 रुपए है जबकि बीते साल फरवरी में ₹388.60 तक चला गया था अगर किसी निवेशक ने ₹100000 का निवेश किया है तो उसकी रकम 1 साल में बढ़कर करीब ₹300000 हो गई होगी तो वहीं पिछले 1 साल में टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया पिछले 1 साल में टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों की जितनी कमाई कर आई है उतना मुनाफा FD जैसे किसी भी विकल्प से कमाने में आप आपको कई साल लग जाएंगे
कोरोना के बावजूद टाटा ग्रुप के शेयरों में बढ़ोतरी
टाटा ग्रुप पर कंज्यूमर का भरोसा सालों साल बढ़ता रहा है यही वजह है कि इसका असर टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दे रहा है इसके अलावा एक दिवालिया हो चुकी फार्मा कंपनी आर्किड फार्मा ने भी सिर्फ 4 महीनों में 6500% फ़ीसदी रिटर्न देकर निवेशकों की चांदी कर दी शेयर बाजार में जितना मोटा रिटर्न मिलता है जोखिम भी उतना ही है अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो बेहतर है जिन शेयरों में आप निवेश करना चाहते हैं उनके बारे में पूरी जानकारी जरूर ले ले और किसी एक्सपर्ट या फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह पर निवेश करें!