अपना घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है लेकिन पहले जहां घर खरीदने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा होती थी वही अब महिलाएं घर खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है कोरोना काल में पैदा हुए हालातों में भारतीय महिलाओं में खुद का घर होने की चाहत को बढ़ा दिया है हाल में ही
ANAROCK ने सर्वे मे बताया इतनी बढ़ी महिलाओं की REAL ESTATE में दिलचस्पी
ANAROCK के सर्वे के मुताबिक कोविड-19 से पहले जहां 57 फ़ीसदी महिलाएं घर खरीदार होती थी वहीं अब यह आंकड़ा 62 फ़ीसदी तक पहुंच गया है सर्वे के मुताबिक कम से कम 82 फ़ीसदी महिलाएं निवेश के लिहाज से एक घर जरूर खरीदेंगी 70 फ़ीसदी से ज्यादा महिलाएं इसे प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सबसे सही समय मानती हैं सर्वे में दावा किया गया है कि 66 फ़ीसदी महिलाएं घर खरीददार अफॉर्डेबल और मिड सेगमेंट में घर खरीदेंगी 5 फ़ीसदी महिलाएं 2.5 करोड़ से ऊपर के अल्ट्रा लग्जरी रियल स्टेट घर खरीदने की तैयारी में है इस सर्वे में यह भी सामने आया है कि ज्यादातर महिलाएं अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी के जोखिम से बचने के लिए रेडी टू मूव इन इन घरों को प्रमुखता देती हैं सर्वे में पुरुषों के निवेश की आदतों पर भी विस्तार विस्तार से रोशनी डाली गई है उसके मुताबिक 54 फ़ीसदी पुरुष शेयर बाजार और FD और GOLD में निवेश की योजना बना रहे हैं जानकारों का यह भी मानना है कि पुरुषों की निवेश आदतों में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाना शुमार है अगर पुरुषों की बात करें तो पुरूष ज्यादातर अपना पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन करते हैं यानी कि वह मकान में भी निवेश करते हैं FD में भी निवेश करते हैं शेयर बाजार में भी निवेश करते हैं और सोना जो सबका प्रिय और सबकी समझ में आता है उसमें भी निवेश करते हैं लेकिन
समझे इस प्रकार महिलाओं की निवेश करने की पहली प्राथमिकता
यदि महिलाओं की बात करें तो महिलाएं यहां पर पहली प्राथमिकता उनकी होती है वह होती है मकान की तो मकान की खरीदारी यहां पर ज्यादा करती हैं लेकिन साथ ही GOLD पर निवेश काफी हद तक देखने को मिलता है सरकार भी कई नीतियों के जरिए महिलाओं को घर की ओनरशिप देने की प्रयास में है इसके लिए 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना को लांच किया गया था जिसके तहत महिलाओं को कोऑनर बनाना अनिवार्य है इसके अलावा खरीदारी के समय महिलाओं के लिए इस स्टामड्यूटी को कम कर देने की व्यवस्था भी कर दी गई है कई बैंक पुरुषों की तुलना महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन देते हैं!