हम सभी निवेश के जरिए अपना भविष्य सुरक्षित करने की प्लानिंग करते हैं लेकिन कभी-कभी गलत जगह निवेश करने से दिक्कत बढ़ जाती है ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि सही जगह निवेश किया जाए जिससे हमें आगे जाकर किसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए आज हम आपको SBI की ANNUITY स्कीम के बारे में बताएंगे जिस से एक बार पैसा लगाकर हर महीने एक फिक्स इनकम मिलने लगती है यह स्कीम देशभर में मौजूद SBI शाखाओं में उपलब्ध है आप SBI की किसी भी शाखा में जाकर इस स्कीम को शुरू कर सकते हैं
SBI की ANNUITY स्कीम बारे में जानकारी
SBI ANNUITY डिपॉजिट में एक बार कुछ पैसा लगाने के बाद ग्राहकों को अगले महीने से एक फिक्स अमाउंट मिलना शुरू हो जाता है एसबीआई ANNUITY डिपॉजिट स्कीम में न्यूनतम जमा राशि ₹25000 रुपए है और इसमें अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है ये स्कीम पर्सनल या जॉइंट अकाउंट बालिग और नाबालिग कोई भी शुरू कर सकता है ANNUITY डिपॉजिट स्कीम एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है ANNUITY डिपॉजिट स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर SBI के फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दर जितनी होती है 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली ब्याज दर 0.50 फीसदी ज्यादा होगी वहीं SBI स्टाफ को ब्याज दर 1 फ़ीसदी ज्यादा मिलेगी
इसकी स्कीम मैं मेच्योरिटी पीरियड 3 साल 5 साल 7 साल और 10 साल तक होता है ANNUITY बैलेंस अमाउंट का 75% तक का OVERDRAFT या लोन लेने की सुविधा भी है बैंक के मुताबिक ANNUITY डिपॉजिट स्कीम में जिस दिन अकाउंट खोला गया उसके अगले महीने की उसी तारीख से ब्याज का भुगतान शुरू होगा इसके साथ ही स्कीम को दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कराने की सुविधा भी है अगर आपके पास निवेश करने के लिए पैसे हैं और आप भविष्य में अपनी आए बढ़ाना चाहते हैं तो SBI ANNUITY डिपॉजिट स्कीम आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है
अधिक जानकारी के लिए SBI की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें
या
अपनी नजदीकी SBI की ब्रांच में जानकारी प्राप्त करें