पिछले 9 महीनों में यह पहला मौका है जब शेयर बाजार में इतनी गिरावट दिखी SENSEX 1939 अंक गिरकर 49100 पर बंद हुआ वहीं NIFTY 568 अंक गिरकर 14529 पर बंद हुआ ऐसे गिरावट लॉकडाउन के खबरों के बाद देखी गई थी लेकिन इस बीच एक सरकारी कंपनी रेलटेल ने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिलाया है रेलटेल के शेयरों की लिस्टिंग करीबन 16 फ़ीसदी ऊपर हुई है रेलटेल ने निवेशकों को ₹94 के इश्यू प्राइस बैंड के मुकाबले ₹109 रुपए में लिस्ट होकर 16 फ़ीसदी तक का मुनाफा दिया है हालांकि रेलटेल के शेयर को 130 से 140 रुपए के प्राइस बैंड में लिस्ट होने की उम्मीद थी लेकिन बाजार के सेंटीमेंट खराब होने के वजह से इस पर इसका असर दिखा
RAILTEL Corporation of India information & communication Technology infrastructure मुहैया कराती है यह भारत की सबसे बड़ी बड़ी न्यूट्रल टेलीकॉम इन्फ्राट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी है कंपनी का गठन सितंबर 2000 में किया गया था
जानिए आखिर क्या कार्य करती है रेलटेल कंपनी
रेलटेल का मकसद ट्रेनों का नियंत्रण संचालन सुरक्षा और देशभर के ब्रॉडबैंड और मल्टीमीडिया नेटवर्क सुविधाएं उपलब्ध कराके अतिरिक्त आय अर्जित करना है ऐसा माना जा रहा है कि जिन लोगों ने लंबे समय के लिए RAILTEL में पैसा लगाया है उन्हें मोटा मुनाफा हो सकता है रेलटेल का IPO प्राइस बैंड 93 से ₹94 प्रति शेयर रखा गया था जबकि NSE पर रेलटेल की लिस्टिंग 15.96% के बढ़त के साथ ₹109 के साथ लिस्ट हुई वही BSE पर कंपनी के शेयर की 11.28% की बढ़त के साथ ₹104.60 पर हुई इसका एक लाट 155 शेयरों का है
इस साल में आए सभी IPO ने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है सभी ईशु प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं रेलटेल के IPO ने भी शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद काफी अच्छा प्रदर्शन किया है!
शेयर बाजार जोखिम के अधीन है! कोई भी सौदा करने से पहले स्वयं अपने विवेक से निर्णय लें