BSE SENSEX NEWS TODAY |
सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार में बढ़त जारी है बीएसई सेंसेक्स में 30 अक्टूबर 2020 से मजबूती बढ़ रही है निफ्टी और सेंसेक्स में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है यदि बीएसई सेंसेक्स का चार्ट देखा जाए तो मंगलवार 19 मई 2020 को 30196 पॉइंट पर सेंसेक्स ट्रेड कर रहा था जो अगले 6 महीने के अंदर 44180 पॉइंट पर ट्रेड करने लगा है शेयर बाजार के जानकार यह बता रहे हैं कि सेंसेक्स 50000 के पार पहुंचने की उम्मीद है मौजूदा समय में sensex अपने लाइफटाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है शेयर बाजार से भी निफ्टी और सेंसेक्स के बारे पॉजिटिव खबरें आ रही है इसलिए निफ्टी और सेंसेक्स में अगले कुछ समय तक उछाल देखने को मिल सकता है अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2021 की पहली तिमाही तक शेयर मार्केट में मजबूती बनी रहेगी
सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार न्यूज़ 1 |
सेंसेक्स के बारे में जानकारी
विश्व के प्रमुख सूचकांकों में सेंसेक्स का एक अहम स्थान है आज दुनिया भर में सेंसेक्स सूचकांक को देखकर एशिया के शेयर बाजार का अनुमान लगाते हैं सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को दर्शाता है
बीएससी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स है सेंसेक्स की रचना 1986 में मुंबई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक के रूप में की गई थी
SENSEX SHARE MARKET LIVE CHART |
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों की सूची में आज अधिकतम कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई है बीएसई मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड प्रमुख 30 कंपनियों की टॉप 10 कंपनियां बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रही है
BSE सेंसेक्स की 10 प्रमुख कंपनियां इस प्रकार है
- महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
- लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड
- इंडसइंड बैंक लिमिटेड
- बजाज फाइनेंस
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बजाज फिनसर्व
- आईसीआईसीआई बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- एक्सिस बैंक
- मारुति सुजुकी
और भी कुछ मुख्य कंपनियों ने जैसे
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड
एशियन पेंट ने सेंसेक्स की मजबूती में सहयोग दिया है
सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार |
निफ्टी और सेंसेक्स के बारे में शेयर मार्केट से पॉजिटिव खबरें आ रही है और दुनिया भर के शेयर बाजारों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं इसलिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड प्रमुख 30 कंपनियों में से किसी भी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर मौजूदा समय में फायदे का सौदा है
सेंसेक्स historical data इस प्रकार है
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के top 5 gainers
एचसीएल स्पाइसजेट एमएंडएम टाटा मोटर्स हेडसन
कंपनियों ने अच्छा कारोबार किया है वहीं
सेंसेक्स के टॉप losers
LAKSHVILAS, ASTRAL, ITDCEM , MMTC, REPCOHOME, KPITTECH के शेयरों में दबाव देखने को मिला
Market capitalisation of BSE india listed companies 1,71,44,851.12 ( Rs Cr) मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड इन्वेस्टर की संख्या 5,68,90,481 है सेंसेक्स शेयर मार्केट की बढ़त और भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है सेंसेक्स के बढ़ते हुए ग्राफ को देखकर भारतीय अर्थव्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था कितनी मजबूत है
सेंसेक्स मार्केट शेयर बाजार न्यूज़ |
बीएसई सेंसेक्स टॉप टर्नओवर कंपनी
Tata motors, sbi bank, Bajaj finserv Ltd, LT , M&M इन कंपनियों ने मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में टॉप टर्नओवर किया है आज सेंसेक्स की मजबूती में सेक्टरल सूचकांकों में गुड्स और ऑटो के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला जिससे सेंसेक्स में और भी मजबूती बढ़ गई