शेयर बाजार में कोविड-19 की वजह से निफ्टी और सेंसेक्स में काफी गिरावट देखने को मिली समय के रहते nifty 50 और सेंसेक्स रिकवरी करते हुए अपने लाइफटाइम हाई स्कोर के आसपास ट्रेड करने लगे
जहां एक समय निफ्टी 7500 के आसपास ट्रेड करती थी और सेंसेक्स 23 हजार के आसपास ट्रेड करता था वह बढ़कर निफ़्टी 12000 के आसपास ट्रेड कर रही है और सेंसेक्स 40 हजार के आसपास ट्रेड कर रहा है शेयर मार्केट में जबरदस्त रिकवरी हुई किंतु कुछ दिनों में देश में दोबारा lock-down की खबरों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है मीडिया से खबर आ रही है कि देश में दोबारा लॉक डाउन लग सकता है किंतु यह उड़ती उड़ती खबरों की हकीकत कितनी सच है यह किसी को नहीं मालूम है अभी तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा इस संबंध में कोई भी आदेश नहीं दिया गया है किंतु मीडिया में देश में दोबारा लॉकडाउन की खबरों का अंबार लगा है इन खबरों की वजह से शेयर मार्केट में कुछ गिरावट जरूर देखने को मिल रही है देश में दोबारा लॉकडाउन की खबरों की वजह से nifty50 12000 के ऊपर का स्तर छूने में असमर्थ रही हैं
शेयर बाजार में गिरावट दिनांक 14 oct 2020 से जारी है 14 /9/2020 से शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है 14 अक्टूबर 2020 को लॉक डाउन के बाद निफ्टी अपने उच्चतम स्तर 11971 से गिरना शुरू हो गई बीच-बीच में रिकवरी भी देखने को मिली किंतु जिस तरह लॉक डाउन के बाद निफ़्टी रिकवर होकर ट्रेड कर रही थी उस पर लगाम लग गई. अब फिर देश में दोबारा lock-down की खबर शेयर मार्केट को कमजोर कर रही हैं
इस समय निवेशक क्या करें
निवेशकों को चाहिए कि वह होल्डिंग पोजीशन पर बने रहे दोबारा lock-down की खबरों से डरकर शेयरों को औने पौने दाम पर ना बेचें देश में सबसे पहले लगाए गए lock-down की वजह से nifty50 7500 के आसपास पहुंच गई थी जो अब असंभव है
मौजूदा समय में ग्लोबल मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिल रही है अमेरिकी शेयर बाजार से दुनिया के तमाम बड़ी शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है किंतु इसका अर्थ गया बिल्कुल नहीं होगा कि जिस परिस्थिति से शेयर मार्केट गुजर चुका है वह स्थिति फिर से आएगी
शेयर बाजार की खबरें आप शेयर मार्केट इंफॉर्मेशन एंड जॉब न्यूज़ इन हिंदी पर पढ़ रहे हैं