छोटे निवेशकों को बाजार में इस तरह हो जाता है घाटा
1 शेयर बाजार से कम समय में अधिक पैसे कमाने की चाहत ही छोटे निवेशकों को परेशानी में डाल देती है छोटे निवेशक बाजार में संयम नहीं रख पाते यदि खरीदे गए शेयरों के मूल्य में गिरावट आई तो वह शेयरों को बेचकर निकल जाते हैं छोटे निवेशक बाजार को रिकवर होने का समय नहीं देते और खरीदे गए शेयरों पर तुरंत loss बुक करके बाजार से बाहर हो जाते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए यदि कोई भी शेयर खरीदा जाए तो यह कोई जरूरी नहीं है कि शेयर खरीदते ही उसके भाव में वृद्धि हो उसका भाव गिर भी सकता है बाजार में रिकवरी के बाद शेयर में भी रिकवरी देखने को मिलेगी और सही समय पर प्रॉफिट बुक करना चाहिए लेकिन छोटे निवेशक ऐसा नहीं करते हैं वह जरा सा भी भाव नीचे आया तो शेयर को बेचकर बाजार से बाहर हो जाते हैं
2 शेयर बाजार में छोटे निवेशकों का पैसा डूबने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि छोटे निवेशक रिकवरी के लिए पैसे नहीं रखते हैं उदाहरण के लिए यदि किसी निवेशक के पास ₹50000 हैं तो वह पूरे ₹50000 की ट्रेड करता है जबकि उसको ऐसा नहीं करना चाहिए उसको चाहिए पहले ₹30000 की ट्रेड करना चाहिए
और ₹20000 रिकवरी के तौर पर डीमेट अकाउंट में सुरक्षित रखना चाहिए मान लीजिए ₹100 के भाव पर कोई शेयर खरीदा और वह ₹90 में हो गया फिर सामान्यता छोटे निवेशक उसको ₹100 के आसपास उसको बेचने की सोचने लगते हैं जबकि उनको चाहिए की वह बचे ₹20000 के शेयर 90 रुपए के भाव पर खरीद ले और ₹95 के भाव पर बेचकर घाटे की भरपाई कर लें इस तरह की सावधानियां छोटे निवेशकों को बरतनी चाहिए
stock market news |
4 खरीदे गए शेयरों पर कम भरोसा होना छोटे निवेशकों को अपने खरीदे गए शेयरों पर कम भरोसा होता है वह भले बैंकिंग सेक्टर की एसबीआई कंपनी के शेयर खरीदे लेकिन अगर ₹5 शेयर गिर गया तो वह तुरंत शेयर बेचने की सोचने लगते हैं उनको यह भरोसा नहीं रहता है शेयर में रिकवरी आ सकती है
5 खरीदे गए शेयरों को समय पर ना बेचना शेयर बाजार में सही समय पर शेयर खरीदना और उन्हें बेचना यह दोनों बातों पर ही निवेशक का मुनाफा तय होता है मान लीजिए किसी निवेशक ने शेयर तो सही प्राइस पर खरीदा लेकिन उसको सही भाव पर बेच नहीं पता है और शेयर फिर रिटर्न उसी भाव पर आ गया तो उसकी तो उस शेयर की खरीदारी करने का कोई अर्थ नहीं रह जाता है इसलिए किसी भी शेयर को सही खरीदने के साथ-साथ बेचना भी चाहिए और प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए इस तरह शेयर बाजार में छोटे निवेशक घाटे से बच सकते हैं
stock market news |