आईआरसीटीसी का शेयर प्राइस IRCTC Share news मौजूदा समय में आईआरसीटीसी का शेयर आधे दामों पर ट्रेड कर रहा है lockdown से पहले IRCTC शेयर ₹1951 का अपने उच्चतम स्कोर पर ट्रेड कर रहा था
लॉक डाउन की वजह से IRCTC शेयर ₹1951 से ₹1200 पर ट्रेड कर रहा है कभी या शेयर ₹800 का हुआ करता था आईआरसीटीसी का शेयर अगले 2 साल में अच्छी रिकवरी दिखाएगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है IRCTC Share target price ₹ 3000 के आसपास भी पहुंच सकता है
आईआरसीटीसी का शेयर प्राइस
आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे की ऑनलाइन टिकट बिक्री करती है भारत की जीवन रेखा भारतीय रेल एक बहुत ही बड़ा ऑर्गनाइजेशन जिसकी ऑनलाइन टिकटों की बिक्री आईआरसीटीसी के माध्यम से की जाती है इसको कंपटीशन देने के लिए और कोई दूसरी कंपनी नहीं है जो आईआरसीटीसी के कंपटीशन में हो इसीलिए इस कंपनी के शेयर आसमान छू रहे हैं हाल में ही कुछ प्राइवेट ट्रेनें आईआरसीटीसी के स्वामित्व में चलाई जा रही है और तभी से आईआरसीटीसी क्या शेयर आसमान छूने लगा था किंतु लॉक डाउन की वजह से सारी ट्रेनें बंद हो गई और आईआरसीटीसी में भारी गिरावट देखने को मिली यहां से ₹ 1951 से ₹800 तक पहुंच गया था इंट्राडे ट्रेडर इन्वेस्टर ट्रेडर की प्रथम पसंद आईआरसीटीसी शेयर हो गया था किंतु मंदी के कारण न्यूनतम इसको बनाना पड़ा
IRCTC Share news
IRCTC Share news
आईआरसीटीसी में 16 जनवरी 2020 के बाद आसमान छूती महंगाई देखने को मिली 16 जनवरी को याद शेयर ₹800 में था मात्र 1 महीने में ही या शेयर ₹917 से ₹ 1951 के प्राइस पर ट्रेड करने लगा 20 फरवरी को इसका टॉप प्राइस 1951 रुपए था फिर इसके बाद 25 मार्च को इसने अपना न्यूनतम रिकॉर्ड ₹815 का बनाया 25 मार्च के बाद इस शेयर में कुछ रिकवरी देखने को मिली मौजूदा समय में या शेयर ₹1200 के आसपास ट्रेड कर रहा है
आईआरसीटीसी शेयर प्राइस चार्ट
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम
आईआरसीटीसी शेयर प्राइस टुडे ₹ 1219.40 ( 6 May 2020)IRCTC Share news