बैंकिंग शेयरों में कमाई का यह सही समय हो सकता है मौजूदा समय में यदि आप बैंकिंग शेयर में निवेश करते हैं तो आगे चलकर शानदार कमाई करने के मौके मिल सकते हैं शेयर मार्केट में बैंकिंग शेयरों की एक अलग ही पहचान है कोई भी ट्रेडर बैंकिंग शेयरों को खरीदने बेचने के बिना नहीं रह सकता बैंकिंग शेयरों में गजब का मूवमेंट रहता है इसीलिए निवेशकों के साथ साथ इंट्राडे ट्रेडर बैंकिंग सेक्टर को भी काफी पसंद करते हैं स्टॉक मार्केट में दूसरे कई सेक्टरों की अपेक्षा बैंकिंग सेक्टर में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है मौजूदा समय में बैंकिंग सेक्टर काफी नीचे ट्रेड कर रहा है मजबूत बैंके भी मौजूदा समय में अपने आधे भाव के आसपास ट्रेड कर रही हैं जैसे कि आईसीआईसी बैंक एसबीआई बैंक पीएनबी बैंक एचडीएफसी बैंक कोटक बैंक और कई प्रमुख बैंकों के शेयरों के भाव काफी नीचे पहुंच गए हैं शेयर बाजार में मंदी छाई हुई है यदि इस समय आप निवेश करते हैं तो आपको बैंकिंग शेयरों में अच्छा टारगेट देखने को मिल सकता है
बैंकिंग शेयरों में निवेश की जानकारी हिंदी में
बैंकिंग शेयरों की विस्तृत जानकारी
बैंकिंग शेयरों में निवेश की जानकारी हिंदी में
निवेश के नजरिए से बैंकिंग शेयरों की सूची
- आईसीआईसी बैंक
- एसबीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक मौजूदा समय में यदि इन बैंकिंग शेयरों में निवेश किया जाए तो अगले कुछ महीनों में जबरदस्त कमाई के मौके बन सकते हैं
बैंकिंग शेयरों की विस्तृत जानकारी
SBI BANK
शेयर मार्केट की प्रमुख बैंकों में एसबीआई बैंक का मुख्य स्थान है शायद ही शेयर बाजार में ऐसा कोई ट्रेडर या निवेशक हो जिसने एसबीआई बैंक के शेयर ना खरीदे हो मौजूदा समय में यदि एसबीआई बैंक के शेयरों में निवेश किया जाए तो आगे चलकर के अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है
एसबीआई बैंक के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है एसबीआई बैंक का शेयर 10 फरवरी 2020 को ₹318 में ट्रेड कर रहा था आगे चलकर 20 मार्च 2020 को ₹209 में आ गया 15 JAN 2021 को यह शेयर ₹303.95 के आसपास ट्रेड कर रहा है एसबीआई बैंक का रिकॉर्ड 52 week high ₹373.80 पैसे 52 week low 149.45 पैसे है
Axis Bank
एक्सिस बैंक बैंकिंग सेक्टर की एक मजबूत कंपनी है शेयर मार्केट में मंदी होने के कारण इस शेयर के भाव में भी काफी गिरावट देखने को मिली है मौजूदा स्तरों पर इस बैंक के शेयर भी खरीदे जा सकते हैं AXIS BANK SHARE TARGET price
एक्सिस बैंक का शेयर 31 जनवरी 2020 को ₹729 30 पैसे में ट्रेड कर रहा था जो 24 मार्च 2020 को ₹330 में ट्रेड करने लगा मौजूदा समय में यह शेयर 15 JAN 2021 को ₹674.75 के आसपास ट्रेड कर रहा है एक्सिस बैंक का रिकॉर्ड 52 week high ₹ 827.75 पैसे 52 week low ₹286 है
HDFC BANK
एचडीएफसी बैंक भी बैंकिंग सेक्टर की मजबूत कंपनियों में से एक है मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक का शेयर काफी नीचे ट्रेड कर रहा है इस बैंक में भी निवेश के मौके हैं लंबे नजरिया के के हिसाब से एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदे जा सकते हैं
यदि हम बात करें एचडीएफसी बैंक के शेयर प्राइस की तो 14 जनवरी 2020 को 1289 रुपए 50 पैसे में यह शेयर ट्रेड कर रहा था आगे चलकर 12 मार्च 2020 को यह शेयर ₹1021 में ट्रेड करने लगा मौजूदा समय में यह शेयर ₹1467.00 के आसपास ट्रेड कर रहा है यदि इस समय इस बैंक के शेयर खरीदे जाएं तो आगे चलकर एचडीएफसी बैंक के शेयर भाव में अच्छा टारगेट देखने को मिल सकता है एचडीएफसी बैंक का रिकॉर्ड
52 week high ₹ 1305.50 पैसे 52 week low ₹738.75 पैसे है
कोटक महिंद्रा बैंक काफी मजबूत शेयर है शेयर मार्केट के मंदिर की चपेट से इस बैंक के शेयरों का भाव भी गिर गया है कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में निवेश करने का यह सही समय भी हो सकता है मौजूदा स्तरों पर यदि शेयर खरीदे जाएं 6 महीने के अंदर शेयरों के भाव में अच्छा खासा बाउंस देखने को मिल सकता है
यदि हम बात करें कोटक महिंद्रा बैंक शेयर प्राइस चार्ट की तो 20 जनवरी 2020 को या शेयर 1617 रुपए 90 पैसे में ट्रेड कर रहा था जो 16 मार्च 2020 को 1383 रुपए 70 पैसे में ट्रेड करने लगा मौजूदा समय में या शेयर 1868.00 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है कोटक महिंद्रा बैंक का रिकॉर्ड 52 week high ₹ 1740 और 52 week low ₹ 1001 है.
यदि हम बात करें आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस चार्ट की तो 24 फरवरी 2020 को या शेयर ₹529.85 पैसे में ट्रेड कर रहा था जो 26 मार्च 2020 को ₹330.25 पैसे में ऐड करने लगा मौजूदा समय में यह शेयर ₹541.95 के आसपास ट्रेड कर रहा है आईसीआईसीआई बैंक का 52 week हाईएस्ट स्कोर ₹552.20 पैसे और 52 week low ₹268.30 पैसे है
उपयुक्त शेयरों में लंबे समय के लिए निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है किंतु शेयर बाजार में मुनाफे की कोई गारंटी नहीं होती है पाठकों की जानकारी मात्र के लिए यह लेख लिखा गया है किसी भी प्रकार के निवेश के लिए पाठक अपने विवेक से काम ले