what is demat account |
डीमैट अकाउंट कैसे खोलें
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में अधिकृत एजेंटों के माध्यम से या SBI ICICI PNB बैंकों के माध्यम से आप डीमैट अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हैं इस समय डीमैट अकाउंट खुलने का शुल्क और कमीशन नाम मात्र का लिया जाता है SBI ICICI PNB जैसी बड़ी बैंकों के माध्यम से आप डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं या तो प्राइवेट सेक्टर की कुछ निजी कंपनियां जैसे samco . 50paisa डॉट कॉम एंगल ब्रोकिंग आदि कंपनियों के माध्यम से आप डीमैट अकाउंट खोलकर शेयर मार्केट में खरीद बिक्री चालू कर सकते हैं
how to open a Demat account |
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक कागजात.
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक पासबुक कैंसिल चेक बुक फोटो और एक ऑफलाइन फॉर्म भर के संबंधित एजेंट को या बैंक को पोस्ट कर सकते हैं सबसे पहले आपको डीमेट अकाउंट खोलने के लिए संबंधित साइट पर जैसे कि SBI डीमैट अकाउंट ओपनिंग आईसीआईसीआई डीमैट अकाउंट ओपन samco डीमैट अकाउंट ओपन आदि कंपनियों की ऑफिशियल साइट पर जाकर डीमैट अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते है
डीमैट अकाउंट खोलने के बाद
डीमैट अकाउंट खोलने के बाद आप ऑनलाइन शेयर खरीद और बेच सकते हैं इससे पहले आपको डीमेट अकाउंट के वॉलेट में अपनी बैंक से पैसे ट्रांसफर करने होंगे जितने पैसे आपके वैलेट में होंगे उसी के हिसाब से आप खरीद शेयर को खरीद और बिक्री कर सकते हैं शेयर की खरीद बिक्री पर आप को अधिकृत एजेंट या बैंक को ब्रोकर्स चार्ज देना होगा शेयर खरीद बिक्री में फिर चाहे आपको लाभ हो या हानि आप को ब्रोकर चार्ज देना ही होगा
demat account information |
डीमैट अकाउंट के फायदे.
यदि आपने किसी बैंक या अधिकृत कंपनी के माध्यम से डीमैट अकाउंट खुलवाया है तो कम से कम लागत में खरीदे हुए share लंबे अंतराल के बाद आपको अच्छा खासा मुनाफा दे सकते हैं जैसे आपने किसी बैंक का शेयर जो कि ₹50 के आसपास है अपने खरीद कर आपने छोड़ दिया लंबे समय के बाद वाह शेयर ₹100 हो सकता है.