ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करने के नियम में बदलाव
IRCTC ने रेलवे टिकट बुकिंग करने के नियम में बदलाव किया है आईआरटीसी ने रेलवे में टिकट बुक कराने के लिए 6 टिकटों की सीमा समाप्त करके 12 टिकट बुकिंग का आवेदन स्वीकार करेगी
आईआरटीसी के माध्यम से अभी तक आप पर्सनल ID के माध्यम से एक माह में सिर्फ 6 ही टिकट बुक कर सकते थे लेकिन यह सीमा अब बढ़ा दी गई है अब आप 12 टिकट एक माह में बुक कर सकते हैं जिसके लिए आपको आधार कार्ड वेरिफिकेशन कराना होगा आप अपनी IRCTC ID को ओपन करके आधार कार्ड वेरिफिकेशन कर सकते हैं जिसके बाद आप 12 टिकट 1 महीने में बुक कर सकते हैं irctc railway ticket booking
टिकट बुकिंग करते समय ध्यान देने वाली कुछ बातें यदि आप 🙌 सबसे पहले आप स्टेशन टू स्टेशन का कोड चेक कर लें उसके बाद यात्रा की तारीख नाम की स्पेलिंग और उम्र एक बार सही तरीके से देख ले यदि इनमें से कोई भी गलत हो गया तो आप यात्रा नहीं कर पाएंगे
✓उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय शिकायत दर्ज करें
और टिकट कैंसिल करने पर आपको कैंसिलेशन शुल्क देना होगा इसीलिए जब भी आप ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करें तो इन बातों का ध्यान रखें
रेलवे टिकट को रद्द करने के लिए शुल्क अलग-अलग शर्तों के हिसाब से रहता है जैसे कि वेटिंग टिकट का कैंसिलेशन चार्ज और कंफर्म टिकट का कैंसिलेशन चार्ज अलग अलग है
IRCTC अपने ग्राहकों के लिए एक और सुविधा दे रही है यदि आपका रेलवे टिकट वेटिंग में है और कंफर्म नहीं हुआ तो आप उसको फ्लाइट टिकट में चेंज कर सकते हैं बशर्ते वह टिकट एक महीना पहले बुक किया गया हो आई आर टीसी के माध्यम से बुक किया गया हो जिसका बढ़ा हुआ किराया भी आपको पे करना होगा IRCTC के द्वारा बुक किया हुआ वेटिंग टिकट मान्य नहीं है IRCTC के द्वारा बुक किया हुआ सिर्फ कन्फर्म टिकट ही मान्य करती है यदि आपके पास IRCTC के द्वारा बुकिंग किया हुआ वेटिंग टिकट है तो आप का टिकट इंडियन रेलवे स्वीकार नहीं करती है और आपका विदाउट टिकट बिना टिकट का जो जुर्माना भरना पड़ता है वह जुर्माना आपको भरना पड़ेगा इंडियन रेलवे सिर्फ स्टेशन के काउंटर टिकट पर ही वेटिंग टिकट पर यात्रा करने का अधिकार देती है