इटारसी मंडल में ट्रैक मैन को भालू जंगल में ले जाकर रेलवेकर्मचारी का सिर खा गया इटारसी। केसला से कीरतपुर के बीच ट्रैक पर ड्यूटी कर रहे दो रेलकर्मियों पर आज सुबह लगभग 7 बजे एक भालू ने हमला कर दिया
भालू रेलकर्मी को जंगल में उठा ले गया। बमुश्किल उसे बचाकर अस्पताल भेजा गया। रीछ ने रेलकर्मी के सिर का मांस पूरी तरह नोंचकर खा गया है, उसका सिर मांस रहित हो गया जबकि एक आंख ही दिखाई दे रही है। गंभीर हालत में उसका उपचार नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में चल रहा है जबकि दूसरा घायल रेलकर्मी का उपचार रेलवे अस्पताल नयायार्ड में किया जा रहा है।
अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार ट्रैकमेन मो. बख़्ितयार
और रवि पांडेय केसला से कीरतपुर के बीच टै्रक पर ड्यूटी कर रहे थे, इसी बीच रीछ ने कीरतपुर के पास उन पर हमला कर दिया। रीछ मो. बख्तियार को उठाकर ले गया। उसके सिर का सारा मांस नोंच लिया है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल की ख़्ााक छान ली, लेकिन रीछ का पता नहीं चल सका है। रेंजर लखनलाल यादव के अनुसार उनको पहले खबर थी कि रीछ रेलकर्मचारियों को जंगल में उठा ले गया है, हमने जंगल की खाक छान ली, लेकिन रीछ नहीं मिला। घायल कर्मचारियों में से मो. बख्तियार को नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद और रवि पांडेय को रेलवे अस्पताल नयायार्ड में भर्ती कराया गया है। श्री यादव ने कीरतपुर रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मचारियों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और नयायार्ड रेलवे अस्पताल भी पहुंचे हैं। नर्मदा अस्पताल से मनोज सारन ने बताया कि रीछ ने रेलकर्मी का पूरा सिर उधेड़ दिया है, उसका उपचार जारी है, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है। इस खबर की पुष्टि high return.in नहीं करता है
इटारसी में रेलवे कर्मचारी पर भालू का हमला
नवंबर 06, 2017
Tags