बरसात का मौसम यानी बीमारियों का मौसम जी हां दोस्तों बरसात का मौसम चालू होते ही बीमारियां हमारे पीछे पड़ जाती है चाहे वह सर्दी जुखाम हो या डेंगू मलेरिया बरसात का मौसम शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और
बरसात में कैसे बचें बीमारियों से संक्रमण की ज्यादा संभावनाएं बढ़ जाती हैं इसीलिए अपने घर के आस-पास मच्छरों को पनपने ना दें खाली पड़ी जगह |
उस में भरा पानी मच्छरों का ठिकाना हो सकता है इसीलिए अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखें बच्चों को बिना पूरे कपड़े पहने बाहर ना जाने दें रात को मॉस्किटो आयल लगाकर या मच्छरदानी लगाकर सोए बरसात के मौसम में अनेक तरह की बीमारियां फैलने लगती हैं डेंगू और कई तरह की जानलेवा बीमारी मच्छरों के ही माध्यम से फैलती है बरसात के मौसम में हमें बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखना चाहिए बच्चों को बारिश में मस्ती ना करने दे स्कूल वगैरा जाने के लिए रेनकोट आदि देकर स्कूल भेजें बरसात के पानी में भीगने से बचना चाहिए जिससे सर्दी खांसी जुखाम बुखार की आम बीमारियां नहीं होती है यदि बरसात मैं भीगने की वजह से सर्दी खांसी नजला जुखाम बुखार हो गया हो तो दवाई आराम करें बीमारी बढ़ने की दशा में लापरवाही ना करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं या सलाह ले बरसात के मौसम में गार्डन में अनेक प्रकार के कीट पतंगे आ जाते हैं जिनके काटने से एलर्जी हो सकती है इसीलिए खुली जगह में बैठने से बचें और शाम को घर के खिड़की दरवाजे अच्छी तरह से बंद करके ही सोए